भरतपुर : थमने लगा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा, 893 सैंपल जांच में मिले सिर्फ 15 रोगी

By: Ankur Fri, 04 June 2021 11:19:09

भरतपुर : थमने लगा कोरोना से होने वाली  मौतों का आंकड़ा, 893 सैंपल जांच में मिले सिर्फ 15 रोगी

कोरोना को लेकर अब राहत की खबर सामने आने लगी हैं जहां संक्रमण दर गिरते हुए गुरुवार को 893 सैंपल की जांच में सिर्फ 15 रोगी सामने आए वहीँ कोई मौत दर्ज नहीं की गई। जिले में संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत रह गई है, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 96.34 प्रतिशत तक आ गई। एक्टिव केस 465 रह गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या के आधार पर भरतपुर जिला यलो कैटेगरी में है। लेकिन, 411 में से 252 अर्थात आधी से ज्यादा ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें एक भी एक्टिव केस नहीं है।

ये सभी ग्रीन कैटेगरी में है। जबकि 156 ग्राम पंचायतों में भी 5 से कम यानि कहीं 1, कहीं 2 तो कहीं 3 एक्टिव केस हैं। सिर्फ 3 ग्राम पंचायतों सेवर ब्लॉक की जघीना में 15, मूढौता में 7 और कुम्हेर ब्लॉक की रारह पंचायत में 7 एक्टिव केस हैं। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अगर जिले के लोगों ने ऐसा ही संयम और सतर्कता बरती तो हम बहुत जल्द यलो से ग्रीन कैटेगरी में आ जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि ज्यादातर बाजार खुल सकेंगे। काम-धंधे शुरू होने से आजीविका और जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगेगी।

राजस्थान में संक्रमण हुआ नियंत्रित, 45 दिन बाद 50 से कम मौत, 1,258 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने लगा हैं जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।

ये भी पढ़े :

# कोटा : कोरोना देने लगा राहत तो ब्लैक फंगस बनने लगा आफत, 90 तक पहुंच गई भर्ती मरीजों की संख्या

# बीकानेर : लगातार आ रही संक्रमितों में कमी से अस्पतालों को मिली राहत, 71 पॉजिटिव जबकि 183 हुए रिकवर

# टोंक : मिले सिर्फ 15 नए संक्रमित और नहीं हुई किसी की मौत, अब बचे 82 एक्टिव केस

# दौसा : संक्रमण दर अभी भी 10 से ऊपर, मिले 50 नए पॉजिटिव, 2 की मौत

# जोधपुर : कोविड के साथ अब ब्लैक फंगस का भी कहर, दोनों मामले में गई मरीज की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com